सेंसेक्‍स में 2000 अंकों के उछाल के साथ ही निवेशक हुए मालामाल, करीब 7 लाख करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति

Sensex और Nifty में आई तेजी ने शुक्रवार को निवेशकों को मालामाल कर दिया। BSE पर सूचीबद्ध शेयरों के मार्केट कैप में लगभग 7 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आज का दिन दिवाली से कम नहीं रहा। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती की घोषणा के साथ ही सेंसेक्‍स और निफ्टी कुलांचे भरने लगे। निफ्टी ने जहां अबतक के एक दिन की सबसे अधिक बढ़त दर्ज की। BSE पर सूचीबद्ध शेयरों के मार्केट कैप में लगभग 7 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

विशेषज्ञों के अनुसार, वित्‍त मंत्री द्वारा की गई घोषणा शेयर बाजार और निवेशकों के साथ-साथ कॉरपोरेट्स के लिए किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं थी। आज के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11381.90 का उच्‍च स्‍तर छुआ, वहीं सेंसेक्‍स भी 38,378.02 तक गया।

शुक्रवार को निफ्टी 569.40 अंकों की बढ़त के साथ 11274.20 अंक पर बंद हुआ। जिन शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई उनमें एडलवाइस (20.28 फीसद), आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज (20.21 फीसद) क्‍यूबेक्‍स ट्यूबिंग्‍स (17.67 फीसद), मालू पेपर (17.43 फीसद), इन्‍वेंचर ग्‍लो (16.96 फीसद) और पेज इंडस्‍ट्रीज (16.58 फीसद) शामिल हैं।

बाजार में जबरदस्‍त तेजी के बावजूद निफ्टी में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें पावरग्रिड कॉर्प 2.46 फीसद, ZEEL 2.41 फीसद, इन्‍फोसिस 1.91 फीसद, टीसीएस 1.74 फीसद और एनटीपीसी 1.52 फीसद शामिल हैं।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8252992275
.
Close